36.6 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

बीकेटी में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, लखनऊ जिलाधिकारी ने सुनी शिकायते

Must read

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ जिलाधिकारी (Lucknow DM) विशाख जी की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील बीकेटी (BKT) में सम्पूर्ण समाधान दिवस (Complete resolution day) का आयोजन किया गया। इस दौरान, जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण और स्थानीय स्तर पर समाधान को सरकार की प्राथमिकता बताया।

बता दें कि बीकेटी तहसील में कुल 248 प्रकरण प्राप्त हुए,जिनमें से 82 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के सख्त निर्देश के साथ सौंप दिया गया है। वहीं लखनऊ जिले की अन्य तहसीलों का हाल, अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुए।

तहसील सदर 49 में से 8 प्रकरण निस्तारित तहसील मलिहाबाद 77 में से 12 प्रकरण निस्तारित, तहसील मोहनलालगंज 265 में से 39 प्रकरण निस्तारित। तहसील सरोजनीनगर 111 में से 10 प्रकरण निस्तारित। वहीं लखनऊ जनपद में पुलिस से संबंधित 130, राजस्व से 405, विकास से 53, और अन्य विभागों से कुल 750 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article