जौनपुर: यूपी के जौनपुर (Jaunpur) में कानून सख्ती को गुंडे कमजोर बनाते जा रहा है। रामपुर सुजनीडीह गांव (Sujnidih Village) के करीब पुलिया के पास सरेराह सराफा कारोबारी को रुकवाकर 7 लाख का सोना-चांदी लूटकर (Robbery) फरार हो गए। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन में तेजी आकर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मुंगराबादशाहपुर के मुहल्ला पकड़ी गोदाम न्यू शक्ति रोड निवासी शुभम सोनी की तरहठी के सुभाष नगर में प्रिया ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान है। सराफा कारोबारी दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे तभी रामपुर सुजनीडीह गांव के करीब पुलिया के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पीछे से आकर बाइक रुकवा ली। बदमाशों ने उन्हें डराकर डिग्गी में रखे 30 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी का सामान लूट ले गए।
सराफा व्यवसाई के मुताबिक, उसे खेत में फेंककर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि, पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मछलीशहर प्रतिमा वर्मा भी थाने पहुंचे और व्यवसाई से पूछताछ की। इस मामले में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। व्यवसाई से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।