36.6 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

केमिकल लदा ट्रक पलटते ही लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर हुई मौत

Must read

अमरोहा: यूपी के अमरोहा (Amroha) जिले में दिल दहला देने वाला ट्रक हादसा हुआ। गजरौला कोतवाली क्षेत्र में कुमराला चौकी के पास शनिवार तड़के करीब 4 बजे हुए इस हादसे में ड्राइवर (driver) की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस ट्रक में केमिकल (chemicals) लदा हुआ था हादसे के वक्त ट्रक अचानक बेकाबू होकर पलट गया और हाईटेंशन पोल से टकराने से भीषड़ आग लग गई। जब तक वह ड्राइवर भागने की कोशिश करता तब तक आग की चपेट में आ गया और उसकी ट्रक में जिंदा जलकर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, केमिकल लदा हुआ ट्रक मुंबई से चल कर चंदौली जा रहा था। ट्रक गजरौला से धनोरा की ओर जा रहा था, तभी अचानक पलट गया और हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और खंभे टूटकर ट्रक पर गिरते ट्रक में भयंकर आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। आग की चपेट में आने से पास की कई दुकानें भी देखते ही देखते जलकर राख हो गईं।

सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग के कारण ट्रक चालक की मौत हो गई है। कुछ दुकानें भी जल गई है। मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article