नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के दक्षिणपुरी (Dakshinpuri) इलाके में शनिवार सुबह घर में तीन लोगो के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इनके अलावा अभी एक व्यक्ति का इलाज अस्पताल (hospital) में चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को आशंका है कि सभी की मौत (death) दम घुटने से हुई है। तीनों मृतकों में से दो भाई थे और ये चारों एसी मैकेनिक का काम करते थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।
दिल्ली पुलिस ने बताया इस घटना का पता तब चला जब भलस्वा डेयरी निवासी जीशान से पीसीआर कॉल करके सूचना दी। जीशान ने बताया उसका भाई फोन नहीं उठा रहा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा अंदर से बंद मिला। कड़ी मशक्त के बाद पुलिस जब घर में दाखिल हुई तब देखा की एयर कंडीशन (AC) का काम करने वाले तीन मैकेनिक मृत मिले, जबकि एक अन्य बेहोश अवस्था में मिला। जिसके बाद उसे डॉ. आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार, तीनो मृतकों में से दो भाई थे और ये चारों एसी मैकेनिक का काम करते थे। बेहोश अवस्था में मिले शख्स को डॉ. आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया और उसका इलाज जारी है। बाकि तीनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल बॉडी पर बाहर से कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं।