बागपत: विवाहिता वंदना (Vandana) को जिंदा जलाने के मामले में उसकी सास की जमानत याचिका कोर्ट (court) ने खारिज कर दी है। मृतका के चाचा की तहरीर पर केस दर्ज हुआ था और पुलिस मामले की तफ्तीश तेज कर चुकी है।
वंदना हत्याकांड में आरोपी सास की जमानत याचिका खारिज
