36.6 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

रामनगर पुठरी में जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष, गोली लगने से युवक की मौत, दो घायल

Must read

  • जसमापुर मोड़ से आरोपी गिरफ्तार, गांव में तनाव का माहौल

नवाबगंज। थाना क्षेत्र के गांव रामनगर पुठरी में शुक्रवार शाम जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव निवासी महावीर राजपूत और ओमकार सिंह के बीच लंबे समय से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते 28 जून की शाम ओमकार सिंह अपने परिजनों के साथ महावीर के घर में घुस गया और असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

गोली लगने से महावीर राजपूत के साथ उनका भतीजा आकाश और भतीजी रेनू उर्फ पलक (पुत्री उमेश चंद्र) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को आनन-फानन में लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। रेनू और महावीर का इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना नवाबगंज की पुलिस सक्रिय हुई। शनिवार सुबह थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने कार्रवाई करते हुए जसमापुर मोड़ से एक आरोपी बाल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पीड़ित परिवार की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article