– सराज हलके के देजी गांव में एनडीआरएफ ने 65 लोगों को किया रेस्क्यू, राहत कार्य जारी
यूथ इंडिया डिजिटल | मंडी, हिमाचल प्रदेश | हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है। बीते 30 जून को आई तेज बारिश और सैलाब ने पूरे इलाके को तबाही में धकेल दिया। अब तक इस आपदा में 17 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 56 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
राज्य प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित सराज हलके के देजी गांव में एनडीआरएफ ने 65 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है, जो बाढ़ और भूस्खलन के कारण कई घंटों से फंसे हुए थे।
मंडी जिले के कई हिस्सों में सड़कें बह गई हैं, पुल ढह गए हैं और संचार व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी बदतर हैं। स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और बचाव शिविरों की व्यवस्था की गई है।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राहत कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और लापता लोगों की तलाश प्राथमिकता पर की जा रही है।
बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में अब भी भारी नुकसान का आकलन जारी है। प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।