– अधिकारियों से न्याय की मांग, सेवाओं में बाधा न डालने की अपील
मेला श्रीरामनगरिया पंचालघाट में तैनात मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित ने प्रशासन को पत्र लिखकर अपने पद से त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा उन पर निराधार व तथ्यहीन झूठी शिकायतें की जा रही हैं जिससे वे मानसिक रूप से अत्यधिक आहत हैं।
व्यवस्थापक दीक्षित ने पत्र में लिखा है कि इन झूठे आरोपों से आहत होकर वे मेला व्यवस्थापक के पद से त्यागपत्र दे रहे हैं, ताकि प्रशासन को मेला सेवाओं में कोई असुविधा न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे पूर्ण सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दे रहे थे और आगे भी प्रशासनिक कार्यों में सहयोग करेंगे।
इस पत्र को 7 जून 2025 को मेला समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया, जिस पर ADM (वित्त/राजस्व) अरुण कुमार सिंह ने “वरिष्ठ प्रभारी व्यवस्थापक” की नियुक्ति हेतु यथाशीघ्र आदेश निर्गत करने का निर्देश भी जारी कर दिया है। पत्र पर संबंधित विभागों की टिप्पणी और हस्ताक्षर स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है।
अब देखना यह होगा कि संदीप दीक्षित के स्थान पर किसे नई जिम्मेदारी सौंपी जाती है और झूठे आरोपों की जांच की जाती है।