– बकाया भुगतान मांगने पर ठेकेदार को अगवा कर दी गई जान से मारने की धमकी, तीन साल से पलायन पर मजबूर
फर्रुखाबाद। जिले में सक्रिय चर्चित माफिया अनुपम दुबे के खिलाफ एक बार फिर गंभीर आरोप सामने आए हैं। मोहम्मदाबाद क्षेत्र में इंटर कॉलेज और महाविद्यालय में निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार को भुगतान न केवल नहीं मिला, बल्कि जब उसने पैसे मांगने की हिम्मत दिखाई, तो उसे जबरन अगवा कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अनुपम दुबे, उसके भाई अमित दुबे समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित ठेकेदार अजय कुमार पुत्र स्व. वीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने माफिया अनुपम दुबे के इंटर कॉलेज और महाविद्यालय में लाखों रुपये के निर्माण कार्य किए थे। कार्य का कुल मूल्य ₹63,45,720 था, जिसमें से केवल ₹12 लाख का भुगतान किया गया। शेष ₹51,45,820 का भुगतान आज तक नहीं किया गया।
इसके अलावा अनुपम दुबे के भाई अमित दुबे ने ग्राम करथिया और कुबेरपुर में नाले के निर्माण का काम भी अजय कुमार से कराया, जिसकी कुल लागत ₹4,30,000 थी। इसमें से केवल ₹1 लाख दिया गया और ₹3,30,000 अब तक बकाया है।
पीड़ित के अनुसार, 11 फरवरी 2020 को वह मोहम्मदाबाद से अपने घर लौट रहा था, तभी राधास्वामी सत्संग बेबर रोड के पास अमित दुबे ने उसे रोककर कहा कि “अनुपम दादा ने बुलाया है।” इसके बाद अमित दुबे, विनोद दुबे, हरिमान सिंह (निवासी सहसापुर), सुभाष मिश्रा उर्फ मामा (निवासी मेरापुर, मैनपुरी), और शिवम पंडित (निवासी मसेनी, फतेहगढ़) ने उसे जबरन गाड़ी में डालकर सहसापुर गांव ले जाकर चार–पांच दिन तक बंदी बनाकर प्रताड़ित किया।
पीड़ित का कहना है कि उसे धमकी दी गई कि यदि फिर से पैसे मांगे तो उसे भट्टे में डाल दिया जाएगा और उसकी “राख तक नहीं मिलेगी”। डर के कारण वह अपना घर छोड़ दिल्ली में पत्नी और बच्चों के साथ शरण लेने को मजबूर हुआ।
लगभग तीन साल तक खामोश रहने के बाद पीड़ित ने अब कानूनी कार्रवाई का भरोसा जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि माफिया अनुपम दुबे के मकान का भी 4 लाख का निर्माण कार्य किया गया था, जिसमें से केवल ₹4,000 ही दिए गए। इस तरह कुल ₹58,71,820 की बकाया राशि है।
पीड़ित अजय कुमार की शिकायत पर कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने अनुपम दुबे, अमित दुबे, जीतू, विनोद दुबे, हरिमान सिंह, सुभाष मिश्रा उर्फ मामा और शिवम पंडित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।