36.6 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

“यूथ इंडिया” की ख़बर का असर: पांचाल घाट निर्माण पर हरकत में आया प्रशासन, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Must read

  • शौचालय निर्माण पर जताई नाराज़गी, दिए जरूरी निर्देश

फर्रूखाबाद। “यूथ इंडिया” द्वारा पांचाल घाट की बदहाल स्थिति और निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही को लेकर प्रकाशित विशेष रिपोर्ट का बड़ा असर देखने को मिला है। रिपोर्ट के प्रकाशन के ठीक बाद ही जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी स्वयं मौके पर पहुंचे और गंगा तट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा घाट के पास बनाए जा रहे शौचालय के स्थान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह का निर्माण गंगा की स्वच्छता के लिए खतरा है। उन्होंने निर्देश दिया कि शौचालय को तट से काफी पीछे बनाया जाए ताकि उसका गंदा पानी गंगा में न गिरे। साथ ही सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए गए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

“यूथ इंडिया” लगातार स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाता रहा है, और इस रिपोर्ट के असर ने एक बार फिर साबित किया है कि जनसमस्याओं की निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता प्रशासन को जवाबदेह बनाने में सक्षम है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article