- पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर लगाई सुरक्षा की गुहार
लखनऊ | निर्दलीय विधायक राजा भैया (कुंवर रघुराज प्रताप सिंह) की पारिवारिक कलह अब नया मोड़ लेती दिख रही है। उनकी पत्नी भानवी सिंह के माता-पिता ने पुलिस कमिश्नर और डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी बेटी से ही जान का खतरा बताया है।
जानकारी के मुताबिक, भानवी सिंह के हालिया हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उनके पिता और माता ने एक लिखित शिकायत भेजी है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को भानवी सिंह से जान का खतरा है।
शिकायत में उन्होंने लखनऊ पुलिस कमिश्नर और डीजीपी उत्तर प्रदेश से सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है। उनका कहना है कि पारिवारिक विवाद इस हद तक बढ़ गया है कि अब उन्हें खुद की और परिवार की जानमाल की सुरक्षा को लेकर डर सताने लगा है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भानवी सिंह ने मीडिया और पुलिस अधिकारियों के समक्ष कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे पूरा मामला सुर्खियों में आया था। उस घटनाक्रम को उन्होंने घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न से जोड़ा था।
लेकिन अब उनके माता-पिता द्वारा ही उनके खिलाफ पत्र लिखे जाने से यह साफ हो रहा है कि पारिवारिक विवाद सिर्फ पति-पत्नी के बीच नहीं, बल्कि पूरा परिवार दो गुटों में बंटता नजर आ रहा है।
राजा भैया जैसी चर्चित राजनीतिक हस्ती से जुड़े इस विवाद का अब कानूनी और सामाजिक असर भी देखा जा रहा है। वहीं, भानवी सिंह के परिजनों की ओर से यह पत्र सामने आने के बाद अब पुलिस और प्रशासन के लिए भी यह एक संवेदनशील मामला बन गया है।