लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) के दौरे पर आये जापान (Japanese) के राजदूत (Ambassador) ओनो केइची, नोरियाकी एबीई, मंत्री (राजनीतिक मामले), मयूमी त्सुबाकिमोटो, प्रथम सचिव एवं महो हाकामाता, तृतीय सचिव ने हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज, लखनऊ में स्थित इण्डियन पैरा जूडो एकेडमी का भ्रमण किया। जापान के राजदूत एवं उनका प्रतिनिधिमंडल ने कपिल परमार, पैरालम्पियन कांस्य पदक विजेता व एशियन पैरा गेम्स रजत पदक विजेता, कोकिला, पैरालम्पियन व एशियन पैरा गेम्स कांस्य पदक विजेता और अकरम शाह, ओलम्पियन व अर्जनु अवार्डी एवं जूडो एसोसिएशन के पदाधिकारियो से मुलाकात की।
मुनव्वर अंज़ार, महासचिव, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया जूडो एसोसिएशन एवं जे.आई.सी.ए. (जापान इण्टरनेशल कार्पोरेशन एजेन्सी) के सम्बन्ध काफी अच्छे है। पूर्व में जाइका से कई बार जापानी कोच ने भारत में रहकर जूडोकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया है। हाल ही में सोमा नगाऊ, जापानी जूडो कोच ने 02 वर्ष तक एकेडमी में रहकर यहाँ के जूडोकाओं को प्रशिक्षण दिया।
इससे पूर्व जापान के राजदूत एवं उनका प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। इस अवसर पर अवनीश कुमार अवस्थी, मुख्यमंत्री के सलाहकार एव चेयरमैन, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन; बृज पाल, संसद के सदस्य, राज्य सभा; मुकेश कुमार मेश्राम, अध्यक्ष, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन; प्रकाश डी., आई.पी.एस.; बी.के. मौर्या, डी.जी. होम एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन; सुधीर हलवासिया, उपाध्यक्ष, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन; प्रकाश चन्द्रा, उपाध्यक्ष, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन; आयशा मुनव्वर, ब्लैक बेल्ट एवं राजेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे।