हरदोई: यूपी के हरदोई (Hardoi) में मानो पुलिस (police) का खौफ खत्म होता जा रहा है अब तो दिनदहाड़े गोलियां चलने लगी है। देहात क्षेत्र के हरदोई-सीतापुर मार्ग (Hardoi-Sitapur Road) पर स्थित काली मंदिर के पास इटौली से भूसा खरीदकर बाइक से घर लौट रहे व्यापारी को शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, हरदोई-सीतापुर मार्ग पर स्थित काली मंदिर के पास शुक्रवार को व्यापारी ने कोतवाली शहर के महोलिया शिवपार के पांच लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। व्यापारी ने बताया कि, इटौली से भूसा खरीदकर बाइक से घर लौट रहा था तभी हरदोई-सीतापुर मार्ग पर स्थित काली मंदिर के पास आरोपी ने गोली चला दी।
पुलिस ने बताया कि, घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।पुलिस टीम घटनास्थल की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।