– समाज कल्याण मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन का शपथ ग्रहण
अजय कुमार
लखनऊ: उ.प्र. समाज कल्याण मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह समाज कल्याण भवन सभागार (Kalyan Bhawan Auditorium) में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण (Aseem Arun) और अतिथि निदेशक समाज कल्याण कुमार प्रशान्त ने पदाधिकारियों को शपथ समारोह में मौजद थे। इस अवसर पर अरूण ने कहा कि कर्मचारी समाज सरकार (employee society government) के प्राथमिकता पर ध्यान दे। कर्मचारियों की मागों पर सरकार का सकारात्मक रूख है। समाज कल्याण मिनिस्ट्रीरियल एसोसिएशन की मांगों को पूर्ण कराया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, जिलाध्यक्ष श्रीमती अमिता त्रिपाठी, महामंत्री सुभाषचन्द्र मिश्रा को सम्मानित किया गया। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण और अतिथि निदेशक समाज कल्याण कुमार प्रशान्त, संयुक्त निदेशक एस.के. विसेन, और वित्त नियंत्रक रत्नेश कुमार सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ दिलाई।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी में प्रमोद कुमार अध्यक्ष, अमन कुमार शुक्ला उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार श्रीवास्तव महामंत्री, महेन्द्र प्रताप सिंह संयुक्त मंत्री, प्रणय प्रतीक उपाध्यय संगठन मंत्री, राम खेलावन कोषाध्यक्ष, सृष्टि यादव कार्यालय मंत्री, मुहम्मद सलीम अंसारी आडीटर, और मनोज कुमार यादव को सांस्कृति मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। कार्यकारिणी सदस्यो में सुनील कुमार, मनीष कुमार, गौतम कुमार, तुषार शुक्ला, तरनजीत ंिसह, रवि कुमार, रविन्द्र नाथ, अतुल कुमार, सचिन पाण्डेय और रूद्र नारायण पाण्डेय को शपथ दिलाई गई।