36.6 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

ताजिया को लेकर पुलिस अलर्ट, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

Must read

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): मोहम्मदाबाद (mohammadabad) कस्बे में मोहर्रम (moharram) के अवसर पर ताजिया (Tajia) कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। 5 जुलाई की शाम को ताजिए इमाम चौक पर रखे जाएंगे और 6 जुलाई को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।

ताजिया जुलूस और कार्यक्रम को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, कस्बा इंचार्ज राजेश सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद अवस्थी, उपनिरीक्षक आशू यादव व उपनिरीक्षक सुरेश चाहर ने पुलिस बल के साथ पूरे मोहम्मदाबाद कस्बे में और उन स्थलों पर पैदल मार्च किया जहां-जहां ताजिया रखा जाता है या जहां से ताजिया जुलूस निकलता है।

पुलिस की अपील और निर्देश:

प्रशासन ने कस्बा वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा है कि यदि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति पर किसी को संदेह हो, तो तत्काल कोतवाली प्रभारी को सूचना दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके और ताजिया जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।

ताजिया कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। साथ ही अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

समाज की सहभागिता पर जोर

प्रशासन ने दोहराया कि मोहर्रम एक पवित्र महीना है, और इसकी गरिमा बनाए रखने में जन सहभागिता और सजगता बेहद आवश्यक है। सभी से आपसी सौहार्द और सहयोग की अपेक्षा की गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article