30.2 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई हत्या की रिपोर्ट, जमीन विवाद में युवक की संदिग्ध मौत

Must read

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: ग्राम दुबरी (Village Dubri) में एक युवक की संदिग्ध मृत्यु के मामले में कोर्ट के आदेश पर हत्या की रिपोर्ट (Murder report) दर्ज की गई है। मृतक सर्वेश (उम्र 25 वर्ष) की चाची माधुरी (निवासी रावतपुर, कानपुर नगर) ने ग्राम दुबरी निवासी गौतम, उसकी पत्नी पिंकी और साडू पर षड्यंत्रपूर्वक हत्या का आरोप लगाया है।

माधुरी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि 6 अप्रैल 2024 को जमीन के पुराने विवाद के चलते आरोपियों ने सर्वेश की हत्या कर दी थी। मामले में स्थानीय थाने में पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी, जिसके चलते न्यायालय की शरण ली गई। शमशाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक तरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।

पृष्ठभूमि:

सूत्रों के अनुसार, मृतक और आरोपी पक्ष के बीच जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। यह विवाद पंचायत स्तर तक पहुंचा था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article