फर्रुखाबाद। मरीजों की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहे दो झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) डॉ. रंजन गौतम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के नखास सलावत खान में संचालित दो अवैध क्लीनिकों पर छापेमारी कर दोनों चिकित्सकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के आदेश जारी किए।
बताया गया कि क्षेत्र में किरण शाक्य और अता बारिश नामक दो व्यक्ति नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए बिना किसी मान्यता व पंजीकरण के लंबे समय से प्राइवेट क्लीनिक चला रहे थे। निरीक्षण के दौरान ACMO डॉ. गौतम ने जब उनसे रजिस्ट्रेशन व चिकित्सा संबंधी वैध प्रमाणपत्र मांगे, तो दोनों झोलाछाप बगले झांकने लगे और कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके।
डॉ. रंजन गौतम ने सख्त लहजे में कहा कि, “मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” दोनों झोलाछाप न तो किसी वैध मेडिकल डिग्रीधारी हैं और न ही उनका क्लीनिक किसी भी प्रकार से स्वास्थ्य विभाग से पंजीकृत है।
स्वास्थ्य विभाग के इस छापे से क्षेत्र के अन्य अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है। ACMO ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसे छापे जारी रहेंगे और बिना मान्यता के चिकित्सा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।