18 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

फर्रुखाबाद: आबकारी विभाग का निरीक्षण अभियान, अवैध शराब पर रोक को लेकर सख्ती

Must read

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी फर्रुखाबाद व उप आबकारी आयुक्त, कानपुर प्रभार के निर्देश पर जनपद में अवैध मदिरा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी, फर्रुखाबाद द्वारा क्षेत्र-3 की आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया।

वहीं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 ने क्षेत्र-1 में स्थित दुकानों की क्रॉस चेकिंग कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान दुकानों पर स्टॉक, लाइसेंस, बिक्री रजिस्टर और मदिरा की गुणवत्ता की विशेष जांच की गई।

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य लगातार जारी रहेगा। इस दिशा में विभागीय टीमें क्षेत्रीय निरीक्षण और औचक कार्रवाई करती रहेंगी।

विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की सूचना हो तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि समाज को जहरीली शराब जैसे खतरों से बचाया जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article