मोहम्मदाबाद । थाना क्षेत्र के रामदत्त नगर में स्थित एक गेस्ट हाउस संचालक ने अपने किरायेदार पर लाखों रुपये की ठगी और चोरी का आरोप लगाया है। पीड़ित अरविंद कुमार दीक्षित, निवासी कान्हेपुर, ने बताया कि किरायेदार प्रवीन कुमार ने तीन महीने का किराया हड़प लिया और गेस्ट हाउस से कीमती सामान चुराकर फरार हो गया है।
पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर उन्होंने अब पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ से न्याय की गुहार लगाई है।अरविंद दीक्षित का व्यवसायिक गेस्ट हाउस ‘दिशा बैकेट हॉल’, रामदत्त नगर, पोस्ट मदनपुर में स्थित है। इसे उन्होंने 27 दिसंबर 2024 को प्रवीन कुमार पुत्र बालकराम, निवासी करपिया, थाना वेवर, जनपद मैनपुरी को 1,17,000 रूपये मासिक किराये पर पांच वर्ष के लिए किराये पर दिया था। जनवरी 2025 से प्रवीन ने संचालन शुरू किया, लेकिन समय पर किराया नहीं दिया। अब तक 3,51,000 रूपये किराया बकाया है।
पीड़ित के अनुसार, 1 मई 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे प्रवीन कुमार गेस्ट हाउस से 9 सीसीटीवी कैमरे, एक इनवर्टर, 2 बैटरियां, डीवीआर, 15 कंबल, 15 तौलिये, 6 पंखे, 6 कुर्सियां, 6 मेज और एक प्रिंटर समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर चुपचाप चला गया।प्रत्यक्षदर्शी रविकांत, जो गेस्ट हाउस के समीप अमृतसरिया ढाबे का संचालक है, ने बताया कि पूछने पर प्रवीन ने कहा कि वह सफाई व मरम्मत के लिए सामान ले जा रहा है, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ।
अरविंद दीक्षित का कहना है कि उन्होंने खुद आरोपी की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। थाना मोहम्मदाबाद में शिकायत करने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ से न्याय की अपील की, जिसके आदेश के बाद अब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ है।
संचालक ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर गेस्ट हाउस का चोरी गया सामान बरामद कराया जाए और बकाया किराया दिलवाया जाए। स्थानीय व्यवसायियों में घटना को लेकर आक्रोश है।