33.3 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर लगा प्रतिबंध हटा, मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिख दिया पत्र

Must read

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पुरानी गाड़ियों पर लगा हुआ प्रतिबंध हटा दिया गया है। दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध था कि, उन्हें न तो फ्यूल मिलेगा न वे चला सकेंगे। इसके प्रतिबंध हटने के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को पत्र (letter) लिखकर दिल्ली में एंड-ऑफ-लाइफ (ईओएल) वाहनों को ईंधन न देने के निर्देश पर रोक लगाने को कहा है।

उन्होंने कहा, हमने उन्हें जानकारी दी है कि जो ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) कैमरे लगाए गए हैं, वे मज़बूत सिस्टम नहीं हैं। उनमें अभी भी कई चुनौतियां हैं। तकनीकी गड़बड़ियां, सेंसर का काम न करना और स्पीकर का खराब होना, ये सभी चुनौतियां हैं। इसे अभी तक एनसीआर डेटा के साथ एकीकृत नहीं किया गया है। यह एचएसआरपी प्लेटों की पहचान करने में सक्षम नहीं है। हमने यह भी बताया कि गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद और बाकी एनसीआर में अभी तक ऐसा कानून लागू नहीं हुआ है।

मनजिंदर सिंह ने पत्र में लिखा है कि सीएक्यूएम से हम आग्रह करते हैं कि डायरेक्शन नंबर 89 के क्रियान्वयन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जब तक कि ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) प्रणाली पूरे एनसीआर में एकीकृत नहीं हो जाती। हमें विश्वास है कि दिल्ली सरकार के चल रहे बहुआयामी प्रयासों से वायु गुणवत्ता में पर्याप्त सुधार आएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article