26.6 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

नारी सुरक्षा व स्वालंबन को समर्पित होगा कला महाकुंभ, ओडीओपी को मिलेगा विशेष मंच

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 दिनों तक आयोजित हो रहे कला महाकुंभ में नारी सुरक्षा, स्वालंबन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शनों का मंच सजेगा। कला महाकुंभ के नाम से आयोजित हो रही इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना एक जिला एक उत्पाद (ओडोओपी) और मिशन शक्ति को विशेष मंच मिलेगा।

बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से राजधानी लखनऊ के विशाल स्मृति उपवन में 26 सितंबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे कला महाकुंभ में अप्रतिम महिला शक्तियों, कलाकारों और नई प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को खास तौर से विश्व विभूति सम्मान, कला विभूति सम्मान, आदर्श सम्मान और कला सम्मान से नवाजा जाएगा। कला महाकुंभ के दौरान महिला उद्यमियों व ओडीओपी के क्षेत्र में विशेष काम कर रही महिला शिल्पियों को भी सम्मानित किया जाएगा। लगभग महीने भर चलने वाले कला महाकुंभ के दौरान हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

आयोजन की जानकारी देने के लिए गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के उपाध्यक्ष एवं पूर्व महानिदेशक राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय पदमश्री श्री अद्वैत गड़नायक, श्रीमती गौरी घोष, कवियत्री एवं साहित्यकार, श्रीमती विमल पंत, वरिष्ठ गायिका, सुगम एवं लोकगीत, श्रीमती ज्योति मोदक, सचिव, आईपीएस ओडब्लूए, श्री दिनेश चंद्र दुबे, पूर्व आईपीएस एवं श्री कीर्ति शंकर अवस्थी, पूर्व संयुक्त निदेशक पंचायत राज, श्री आर पी श्रीवास्तव पूर्व जिला जज, श्री एस के द्विवेदी जी मौजूद रहे।

कला महाकुंभ के बारे में जानकारी देते हुए बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजक पदमश्री श्री अद्वैत गड़नायक जी ने बताया कि यह आयोजन भारत के समृद्ध दर्शन, सभ्यताओं, प्राचीन कलाओं एवं संस्कृति जैसे संगीत, कला, साहित्य, मूर्तिकला, चित्रकला व अभिनय कला, हस्तकला व पाक कला की एक आलौकिक झलक पेश करेगा। उन्होंने कहा कि कला महाकुंभ के दौरान फाउंडेशन उन युवा महिला उद्यमियों को सम्मानित करेगा जो अपने नवाचार व दृढ़ संकल्प से समाज में सकारात्मक बदलाव लायी हैं। श्री अद्वैत गड़नायक जी ने बताया कि कला महाकुंभ के दौरान पड़ने वाले नवरात्रि पर्व में डांडिया का भी आयोजन होगा। इसके अलावा पूरे महीने हर दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

श्री अद्वैत गड़नायक ने बताया कि इस भव्य आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) से संबंधित विशेष प्रदर्शनी होगी। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के हर जिले की विशिष्ट कलाकृतियों, हस्तशिल्प व उत्पादों को रखा जाएगा जो स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों को एक बड़ा मंच प्रदान करेगी। ओडीओपी प्रदर्शनी में जिला विशेष के उत्पादों के बनने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी व उन्हें बनाने वाले कारीगरों को बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा। कला महाकुंभ का एक अन्य खास आकर्षण पाक कला से संबंधित होगा जहां विभिन्न जिलों के प्रसिद्ध स्वादिष्ट व्यंजनों व पकवानों का स्वाद आगंतुकों को चखने को मिलेगा।

प्रेस वार्ता में मौजूद श्री दिनेश चंद्र दुबे ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि कला महाकुंभ के दौरान महिला कवियों की प्रतिभागिता वाली काव्य गोष्ठी, महिला साहित्यकारों के अवदान पर चर्चा व उनका सम्मान भी होगा। देश की जानी-मानी महिला कलाकार कला महाकुंभ के मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article