33.2 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

जनस्वाभिमान दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, मंत्री आशीष पटेल ने दिया संगठन विस्तार और सामाजिक न्याय का मंत्र

Must read

– रविंद्रालय सभागार में डॉ. सोनेलाल पटेल की 76वीं जयंती पर श्रद्धांजलि,
– मंत्री आशीष पटेल का ओजस्वी उद्बोधन बना केंद्र बिंदु

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चारबाग स्थित रविंद्रालय सभागार में सोमवार को आयोजित जनस्वाभिमान दिवस (Jan Swabhiman Diwas) समारोह में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं अपना दल (apna dal) (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल (Ashish Patel) का जोशीला संबोधन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। उन्होंने डॉ. सोनेलाल पटेल जी की 76वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संगठन को नए उत्साह और दिशा देने का कार्य किया।

आशीष पटेल ने कहा – “यह सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, संघर्ष का संकल्प है”

अपने ओजपूर्ण संबोधन में मंत्री आशीष पटेल ने कहा—

“डॉ. सोनेलाल पटेल का जीवन वंचितों के अधिकार की लड़ाई का पर्याय है। आज का जनस्वाभिमान दिवस उनकी विचारधारा और संघर्ष की ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है।”

 

उन्होंने उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हम न केवल संगठन को मज़बूत करें, बल्कि सामाजिक न्याय और भागीदारी की राजनीति को गाँव-गाँव तक फैलाएं।
संगठन विस्तार पर दिया ज़ोर

मंत्री आशीष पटेल ने मंच से स्पष्ट कहा कि अपना दल (एस) केवल एक पार्टी नहीं, एक सामाजिक आंदोलन है जो डॉ. साहब की सोच और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और अति-पिछड़ों से विशेष रूप से संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

 

“हमारा मिशन स्पष्ट है—जिसके पास अधिकार नहीं, उसे अधिकार दिलाना; जिसे सम्मान नहीं, उसे समाज में स्थान दिलाना। यही डॉ. साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

सीएम योगी और एनडीए सरकार के साथ तालमेल की सराहना

आशीष पटेल ने अपनी पार्टी और एनडीए सरकार के सहयोग को सकारात्मक बताया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सामाजिक न्याय की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वे लगातार वंचित समाज के मुद्दों को सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखते रहेंगे।

अपने संबोधन में उन्होंने महिलाओं और युवाओं की भूमिका को निर्णायक बताया और कहा कि आने वाले समय में पार्टी का हर विस्तार, हर सफलता इन्हीं की भागीदारी से संभव होगी। मंत्री आशीष पटेल के आह्वान पर सभागार में उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया—

 

“हम डॉ. साहब के सपनों का भारत बनाएंगे—जहां हर वर्ग को न्याय, सम्मान और अवसर मिले।”

कार्यक्रम का नायक बना नेतृत्व

कार्यक्रम में मंत्री आशीष पटेल की उपस्थिति और संबोधन ने न केवल माहौल को ऊर्जा से भर दिया, बल्कि यह स्पष्ट कर दिया कि पार्टी आने वाले समय में राजनीतिक, सामाजिक और सांगठनिक मोर्चे पर निर्णायक भूमिका निभाने जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article