तीन युवकों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर
अमृतपुर फर्रुखाबाद: अमृतपुर थाना (PS Amritpur) क्षेत्र के गांव बेचे पट्टी निवासी वेदपाल तिवारी अपने बटाईदार के साथ भालू पुत्र छेदा लाल उम्र 60 वर्ष कल्याण पुत्र भालू उम्र 35 वर्ष जोगराज़ पुत्र छेदा लाल 65 वर्ष निवासी बेचेंपट्टी अपने खेत को जोतने गए थे वहीं गांव के ही ऋषिपाल पुत्र प्यारेलाल 75 वर्ष श्रीधर पुत्र प्यारेलाल 65 वर्ष अंधेर पुत्र रिशिपाल उम्र 34 वर्ष आए और वेद प्रकाश के बटाईदार भालू कल्याण योगराज को गाली गलौज करते हुए मारपीट (Beating) करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया।
जिसके बाद दोनो पक्षों से लाठी डंडे चले जिसमें भालू, कल्याण, योगराज गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष से श्रीधर, रिशिपाल, अधीर के चोटें आई दोनों पक्षों ने थाने पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने घायलों को देखकर मेडिकल परीक्षण के लिए राजेपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमित वर्मा ने घायलों का मेडिकल परीक्षण किया लेकिन भालू योगराज निवासी बेचे पट्टी की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष श्रीधर पुत्र प्यारेलाल को जिला लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।