फर्रुखाबाद: वन महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में फर्रुखाबाद जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। प्रभागीय वन अधिकारी फर्रुखाबाद के निर्देशन में फ्रेंड फर्रुखाबाद संस्था द्वारा डीपीएस इंटर कॉलेज, मूसा खिरिया, जहानगंज, फर्रुखाबाद में वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर स्वयं पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उनके साथ विद्यालय प्रबंधक सर्वेश सिंह कटियार, प्रधानाचार्य शिव ओम द्विवेदी, ग्राम प्रधान मूसा खिरिया सर्वेश कुमार, बहन विधि सिंह (दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद), श्याम मोहन तिवारी (विश्व हिंदू परिषद), अभिषेक शाक्य (बजरंग दल) सहित अन्य गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं भी वृक्षारोपण में शामिल हुए।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और भविष्य में उनकी देखभाल का संकल्प लिया।
आयोजन स्थल डीपीएस इंटर कॉलेज, मूसा खिरिया परिसर हरियाली से आच्छादित हो गया।वन महोत्सव के इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल का उत्तरदायित्व निभाना चाहिए। पर्यावरण की रक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस आयोजन ने जिले में पर्यावरण जागरूकता की नई लहर को जन्म दिया है, जो आने वाले समय में हरियाली और स्वच्छता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।