आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले से एक देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां के जहानगंज (PS Jahanganj)थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव (Mustafabad Village) में घरेलू कलह से पूरा परिवार उजड़ गया। मुस्तफाबाद गांव में युवक ने पिस्टल से अपनी मां, दो मासूम बच्चों को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार कर खुदखुशी कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जिसमे से सात वर्षीय बेटी संबृद्वि पांडेय जिला अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही है। वही मां, बेटे और युवक की मौत हो गई पुलिस ने तीनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, जहानगंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव निवासी नीरज पांडेय वाराणसी में किसी पेट्रोल पंप पर काम करता था। बीते सोमवार की रात को नीरज घर लौटा था और मंगलवार की दोपहर में आचानक अपनी मां चन्द्रकला, 4 वर्षीय बेटे सार्थक और 7 वर्षीय बेटी सुभि को गोली मार दी. इसके बाद खुद को भी मार ली। ताबड़तोड़ गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया।
खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि युवक, उसकी मां व 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि 7 वर्षीय बेटी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया, शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। मौके से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। इस पूरी घटना के समय मृतक युवक की पत्नी कहां थी, इसको लेकर संशय बना हुआ है, घटना की जांच जारी है।