– शैलेन्द्र गुप्ता बने अध्यक्ष, दिलीप गुप्ता महामंत्री
फर्रुखाबाद: भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (Bharatiya Udyog Vyapar Mandal) की बैठक मदनपुर में सम्पन्न हुई, जिसमें खिमसेपुर (Khimsepur) क्षेत्र की नई युवा इकाई का गठन किया गया। युवा जिलाध्यक्ष सन्देश अग्रवाल ने जिलाध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री की सहमति से टीम घोषित की।
शैलेन्द्र गुप्ता को अध्यक्ष और दिलीप गुप्ता को महामंत्री बनाया गया। बैठक में 44 नए सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ली। फतेहगढ़ अध्यक्ष रविकांत गुप्ता, युवा महामंत्री प्रबल माहेश्वरी, अर्पण अग्रवाल, संदीप सक्सेना और राहुल श्रीवास्तव ने भी व्यापारियों को संगठित रहने का संदेश दिया।