27.5 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

महिला रहस्यमय ढंग से लापता, जेवरात व नकदी ले जाने का आरोप

Must read

– परिजनों ने थाने में दी गुमशुदगी की तहरीर, पुलिस ने शुरू की जांच

नवाबगंज (फर्रुखाबाद): थाना नवाबगंज (PS Nawabganj) क्षेत्र के एक गांव से सोमवार सुबह एक महिला रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। महिला (Woman) के परिजनों का आरोप है कि वह अपने साथ लगभग 46 हजार रुपये नकद और करीब दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण भी लेकर गई है। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ-साथ पूरे मामले की जांच की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह महिला तब लापता हुई जब घर में उसका पति किसी कार्यवश गांव से बाहर गया हुआ था और अन्य परिजन अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। कुछ देर बाद जब परिजनों ने महिला को घर में नहीं पाया, तो उन्होंने आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। महिला के परिजनों का कहना है कि वह घर से जाते समय 46 हजार रुपये नकद और लगभग दो लाख रुपये के सोने के गहने अपने साथ ले गई है। परिजनों ने महिला के अचानक घर छोड़ने पर आशंका जताई कि वह किसी पूर्व नियोजित योजना के तहत घर से निकली है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन नवाबगंज थाना पहुंचे और महिला की गुमशुदगी दर्ज करने की तहरीर सौंपी। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि “महिला की गुमशुदगी की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। उसके मोबाइल लोकेशन व अन्य तकनीकी पहलुओं की भी सहायता ली जा रही है। जल्द ही महिला का सुराग लगा लिया जाएगा।” गांव में महिला की अचानक लापता होने और गहने-नकदी साथ ले जाने की खबर फैलते ही चर्चा का माहौल बन गया है। कुछ लोगों का मानना है कि महिला किसी के बहकावे में आकर घर से गई है, तो कुछ लोगों ने इसे घरेलू विवाद का परिणाम भी बताया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article