– सेवा कार्यक्रम में लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद, नेत्र परीक्षण शिविर के आयोजन का दिया आश्वासन
फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के 52वें जन्मदिवस (birthday) पर सपा युवाओं ने एक विशेष सेवा कार्यक्रम के तहत कादरी गेट स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से भेंट की और उन्हें फल व स्वास्थ्यवर्धक सामग्री वितरित की। इस मानवीय पहल को स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने सराहना की है।
कार्यक्रम में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव श्री जितेंद्र सिंह यादव, पूर्व राष्ट्रीय सचिव व जिला प्रवक्ता श्री विवेक सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष श्री शशांक सक्सेना, श्री सौरभ कटियार, एवं जिला सचिव राजन यादव ने वृद्ध महिलाओं व पुरुषों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य, जीवन-यापन और सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को जाना।
बुजुर्गों की आंखों की समस्या को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जल्द ही एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कराने का भरोसा भी दिलाया। कार्यक्रम के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने वृद्धाश्रम में रह रहे सभी बुजुर्गों को फल, बिस्किट व जूस वितरित किए। इस दौरान भावनात्मक माहौल बन गया जब कुछ बुजुर्गों ने सपा नेताओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “ऐसे ही कोई नेता अगर हमारी सुध लेता रहे, तो वृद्धाश्रम भी घर जैसा लगता है।”
नेताओं ने बताया कि यह सेवा कार्यक्रम समाजवादी विचारधारा की उस भावना को दर्शाता है जिसमें हर वर्ग के प्रति सम्मान, सेवा और संवेदना निहित है। अखिलेश यादव का जन्मदिन इस बार सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
जितेंद्र सिंह यादव (राष्ट्रीय सचिव, सपा युवजन सभा),
विवेक सिंह यादव (पूर्व राष्ट्रीय सचिव, सपा युवजन सभा व जिला प्रवक्ता),
शशांक सक्सेना (जिला उपाध्यक्ष),
सौरभ कटियार (जिला उपाध्यक्ष),
राजन यादव (जिला सचिव),
सहित अनेक सपा कार्यकर्ता एवं युवा नेता मौजूद रहे।