29 C
Lucknow
Wednesday, November 5, 2025

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये 5 ट्रेनें अब इन दो स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी

Must read

लखनऊ: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अगर आप सफर करने की सोचन रहे है तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। यूपी में चलने वाली पांच ट्रेने (trains) अब तो स्टेशनों (stations) पर नहीं रुकेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वाेत्तर रेलवे के तहत विकास कार्य किया जा रहा है। बाराबंकी खंड (Barabanki section) और गोंडा (Gonda) पर तीसरी लाइन निर्माण के तहत प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य किया जा रहा, इसलिए अब जरवल रोड एवं करनैलगंज स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका नहीं जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इस संदर्भ में बताया है कि इस क्रम में आधा दर्जन ट्रेनों के ठहराव को स्थगित किया गया है और जरवल रोड एवं करनैलगंज स्टेशनों पर पांच ट्रेने नहीं रुकेंगी।

जरवल रोड स्टेशन पर ये ट्रेने नहीं रुकेंगी:

1 से 3 जुलाई तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस

काठगोदाम से 03 जुलाई तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस

लालगढ़ से 30 जून से 04 जुलाई तक चलने वाली 15910 लालगढ़-डिबू्रगढ़ एक्सप्रेस

करैनलगंज स्टेशन पर ये ट्रेने नहीं रुकेंगी:

बरौनी से 03 जुलाई तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस

ग्वालियर से 30 जून से 04 जुलाई तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस

यात्री जनता की सुविधा के लिए 15028/15027 गोरखपुर-सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में इस साल 01 जुलाई से 31 अक्टूबर तक गोरखपुर से और 03 जुलाई से 02 नवम्बर तक सम्बलपुर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाया जायेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article