23.1 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

वाल्मीकि समाज के युवाओं ने हिन्दू महासभा की सदस्यता ली, हरिओम वाल्मीकि बने जिला कार्यकारी अध्यक्ष

Must read

हिंदू महासभा सभी सनातनियों को जोड़ने का कर रही प्रयास

फर्रुखाबाद। हिन्दू महासभा में आज एक नया सामाजिक समावेश देखने को मिला जब वाल्मीकि समाज के दो दर्जन से अधिक युवाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। यह सदस्यता प्रदेश युवा अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा व जिला प्रभारी अजय दुबे के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस दौरान संगठन ने हरिओम वाल्मीकि को जिला कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मनोनीत कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हिन्दू महासभा का उद्देश्य सभी सनातन धर्मावलंबियों को एक समान दृष्टि से देखना और उन्हें संगठित करना है। संगठन का प्रयास है कि समाज के प्रत्येक वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा जाए।

इस अवसर पर मौजूद प्रमुख नवसदस्यों में नीरज वाल्मीकि, रामलखन वाल्मीकि, प्रमोद वाल्मीकि, नंदकिशोर वाल्मीकि, कुलदीप, राजन, अनुराग, राजीव, सुनील, बदल, राजकुमार, राजू, संतोष, मोनू, विपिन, अज्जू, नंदू, प्रतीक आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी नवसदस्यों ने संगठन के उद्देश्यों को अपनाने और समाज सेवा हेतु प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article