– मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, बिजली गिरने और जलभराव से सतर्क रहने की अपील
लखनऊ — उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और अगले 24 से 48 घंटे राज्यवासियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। चेतावनी दी गई है कि कई इलाकों में मूसलाधार बारिश, तेज़ आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
पूर्वांचल, मध्य यूपी और पश्चिमी यूपी के ज़िलों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है। लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, सहारनपुर, और बरेली समेत कई ज़िलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। कई जिलों में नावें, जेसीबी और राहत सामग्री की व्यवस्था की जा रही है।