– नक्खास क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी ने पत्नी और बेटी संग की सामूहिक आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुला राज
लखनऊ— राजधानी लखनऊ के थाना चौक क्षेत्र स्थित नक्खास इलाके में सोमवार सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और नाबालिग बेटी के रूप में हुई है। तीनों ने कथित रूप से सल्फास खाकर आत्महत्या की।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर की तलाशी के दौरान तीनों के शव बरामद किए गए। घर के एक कमरे में व्यापारी दंपत्ति और उनकी बेटी बेसुध पड़े मिले। डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें व्यापारी शोभित रस्तोगी ने आर्थिक तंगी और बैंक लोन का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि “अब और लड़ने की हिम्मत नहीं बची, कर्ज और सामाजिक दबाव ने जीने की राह बंद कर दी है।”
बताया जा रहा है कि मृतक की राजाजीपुरम में कपड़े की एक दुकान थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से व्यापार में लगातार घाटा हो रहा था। साथ ही बैंक लोन की किस्तें चुकाने में वह असमर्थ थे। मानसिक तनाव और आर्थिक दबाव की वजह से पूरा परिवार अवसाद में आ गया था।
डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
चौक थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है। परिवार के अन्य रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।