सहारनपुर: सहारनपुर जिले के देवबंद थाना (Deoband police station)क्षेत्र अंतर्गत गांव सुनहेटी में बीते शुक्रवार को एक धार्मिक आयोजन के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव से बाहर स्थित मंदिर में चल रहे भंडारे (Bhandara) के आयोजन के बीच अचानक गैस सिलेंडर (Gas cylinder) में आग लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। भक्तजन और आयोजक इधर-उधर भागने लगे, और कुछ ही पलों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो मौके पर पहुंच कर पुलिस ने कड़ी मशक्त से लोगो को बचा लिया।
देवबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सुनहेटी में बीते शुक्रवार को एक धार्मिक आयोजन के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव से बाहर स्थित मंदिर में चल रहे भंडारे के आयोजन के बीच अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। गनीमत रही कि लोगों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता ने स्थिति को संभाल लिया।
112 पर सूचना मिलते ही पीआरवी 5976 की टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए टीम ने बिना वक्त गंवाए जान जोखिम में डालकर सबसे पहले जलत।