लखनऊ: भारतीय अंतरिक्ष यात्री Axiom-4 ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) 26 जून को इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन (International Space Station) पहुंचे थे। 14 दिन तक शुभांशु स्पेस में रहेंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव रविवार को शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) के घर पहुंचे। अखिलेश यादव ने शुभांशु शुक्ला के परिवार से मिलकर Axiom‑4 अंतरिक्ष मिशन में ऐतिहासिक उड़ान की सफलता पर बधाई दी।
अखिलेश यादव ने शुभांशु शुक्ला के पैतृक आवास पर उनके परिवार से मुलाकात की। अखिलेश ने उनके परिवार से मिलकर गौरवपूर्ण पल में अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। इस बीच उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही यानी शनिवार को शुभांशु शुक्ला से बातचीत की थी, इस दौरान पीएम मोदी ने शुभांशु से कहा कि आप बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आपको पृथ्वी मां की परिक्रमा करने का सौभाग्य मिला है। पीएम मोदी ने शुभांश से कहा कि हमें गगनयान मिशन को आगे बढ़ाना है। मुझे भरोसा है कि आप वहां अपने अनुभवों को जरूर रिकॉर्ड कर रहे होंगे. इसके साथ ही पूछा कि क्या कोई ऐसा एक्सपेरिमेंट है जो आने वाले समय में एग्रीकल्चर या हेल्थ सेक्टर को फायदा पहुंचाएगा।