27.9 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

बुजुर्ग ने गंगा में लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Must read

– बहत्तर सीढ़ी घाट से अचानक कूदे बुजुर्ग, SDRF व जल पुलिस मौके पर जुटी

उत्तराखंड: ऋषिकेश में रविवार को एक बुजुर्ग द्वारा गंगा (Ganga) नदी में अचानक छलांग लगाने से हड़कंप मच गया। यह घटना बहत्तर सीढ़ी घाट की है, जहां मौजूद लोगों ने देखा कि एक लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति बिना किसी चेतावनी के सीधे गंगा नदी में कूद (jumped) गया। घटना सुबह लगभग 10:30 बजे की बताई जा रही है, जब घाट पर स्नान और पूजा-पाठ करने आए लोगों ने एक बुजुर्ग को घाट की सीढ़ियों से उतरकर सीधा नदी की गहराई में छलांग लगाते हुए देखा। घाट पर मौजूद लोगों ने तत्काल शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही SDRF (State Disaster Response Force) और जल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। तेज बहाव और गहराई के चलते अब तक बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लग सका है। बोट और गोताखोरों की मदद से सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अब तक बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो सकी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह सामान्य वेशभूषा में था और मानसिक रूप से व्याकुल लग रहा था।

पुलिस आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगाल रही है और घाट के आसपास लगे दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। यदि कोई अपने परिजन को लापता मान रहा है, तो तत्काल ऋषिकेश कोतवाली या SDRF टीम से संपर्क करें। गंगा घाटों पर स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि यदि वे कुछ भी संदिग्ध देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article