– लूट-छिनैती करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, एक बदमाश फरार, एक ने किया आत्मसमर्पण
जालौन: जिले के डकोर कोतवाली (dakor police station) क्षेत्र में रविवार रात डकोर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। अंतरजनपदीय लूट व छिनैती गिरोह के बदमाशों से हुई मुठभेड़ (encounter) में दो शातिर बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि एक बदमाश ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया। वहीं, गिरोह का एक अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मुठभेड़ डकोर थाना क्षेत्र के बंधौली गांव के पास हुई, जहां पुलिस को बदमाशों के आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए।
“बदमाश बेहद शातिर हैं और कई जिलों में लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहे हैं। जल्द ही फरार बदमाश भी पकड़ा जाएगा। टीम को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।”
घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल बदमाशों की पहचान अरविंद उर्फ भूरा (कानपुर देहात) और इमरान (झांसी) के रूप में हुई है।