कानपुर: यूपी के कानपुर (Kanpur) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है कि, बिधनू थाना (Bidhnu police station) क्षेत्र के नहर (canal) में रविवार की सुबह मछली पकड़ने गए चाचा (Uncle) भतीजे (nephew) की डूबने से मौत हो गई। इसकी खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को नहर से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आगे की की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, बिधनू थाना क्षेत्र के खेरसा गांव के रहने वाले (चाचा) रमेश पासवान (55) अपने भतीजे बबलू (35) साथ शनिवार की रात को मछली पकड़ने के लिए नहर गए थे। नहर में जाल डालते समय भतीजे बबलू का पैर अचानक फिसल गया और जाल में उलझकर नहर में डूब गया। भतीजे को डूबता देख चाचा ने भी नहर में छलांग लगा दी लेकिन तेज बहाव के चलते दोनों डूब गए। जब रात भर ये दोनों वापस तो परिजनों को शंका हुई। तलाश करते करते सुबह हो गई जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस को रविवार की सुबह सूचना मिली तो मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू की।कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने के शवों को बरामद किया। बबलू का शव जहां पुल से करीब 200 मीटर दूर जाल में लिपटा मिला तो वह रमेश का शव करीब 500 मीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आगे की की जांच में जुट गई है।