लखनऊ: उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager), सुनील कुमार वर्मा द्वारा लखनऊ रेलवे स्टेशन (Lucknow Railway Station) के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर मे यातायात, पार्किंग व प्रकाश व्यवस्था तथा यात्रियों की सुविधा से जुड़ी अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने यह निर्देशित किया कि सर्कुलेटिंग एरिया में अनधिकृत रूप से खड़े होने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को व्यवस्थित रूप से खड़ा किया जाए ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित एवं अवरोध-रहित मार्ग मिलना चाहिए। इसके अतिरिक्त, सर्कुलेटिंग एरिया में रात्रि के समय पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश भी दिए गए। उन्होंने संबंधित
अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त सर्कुलेटिंग एरिया में साफ-सफाई, वाहन संचालन, पार्किंग और यातायात नियंत्रण की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया जाए। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं स्वच्छ परिवेश उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है।