25.5 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

भामाशाह जयंती पर उत्कृष्ट करदाताओं का सम्मान समारोह सम्पन्न

Must read

फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium), फर्रूखाबाद में दानवीर भामाशाह जी की जयंती (Bhamashah Jayanti) के उपलक्ष्य में व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनपद के सर्वोच्च राजस्व करदाताओं को सम्मानित किया गया।समारोह में जी.एम. किसान सहकारी चीनी मिल्स, कायमगंज एवं माँ विंध्यवासिनी कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधियों आशुतोष त्रिपाठी सहित कुल 14 अन्य व्यापारियों को भामाशाह सम्मान स्वरूप प्रमाणपत्र और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

ये व्यापारी जिले के शीर्ष करदाताओं में शामिल हैं।कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया, जिसमें जनपद की प्रमुख व्यवसायी मिथलेश अग्रवाल को भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन यादव, संबंधित विभागों के अधिकारी और जिले के अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों के योगदान को सराहना और पारदर्शी कर प्रणाली में सहयोग को प्रोत्साहित करना था। जिलाधिकारी ने सभी व्यापारियों से भविष्य में भी इसी प्रकार ईमानदारीपूर्वक कर अदायगी कर जनपद के विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article