कमालगंज के कोहनी नगला गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी
कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के गांव रजीपुर के मजरा कोहनी नगला में सोमवार सुबह करंट लगने से एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Woman dies) हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने हत्या (suspect murder) की आशंका जताते हुए ससुराल पक्ष पर करंट लगाकर मारने का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, गांव कोहनी नगला निवासी मकसूदन पुत्र रघुनंदन के घर पर लोहे की टीन रखी हुई थी, जिसके ऊपर से बिजली की केबल निकली हुई थी। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 3 बजे मकसूदन की पत्नी सपना (35) किसी कारणवश टीन के संपर्क में आ गई और करंट की चपेट में आकर अचेत होकर गिर गई। परिजन उसे तत्काल निजी वाहन से लेकर कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सपना को मृत घोषित कर दिया।
सपना की मौत से ससुराल और मायके दोनों पक्षों में कोहराम मच गया। सपना की शादी 12 साल पहले हुई थी और उसकी चार बेटियां हैं। सूचना मिलने पर कमालगंज थाना पुलिस और खुदागंज चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद सपना के मायके से उसके पिता धर्मपाल और अन्य परिजन भी पहुंच गए।
मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत सपना की हत्या की गई है और इसे करंट लगने का रूप दिया गया है।
पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि फिलहाल पूछताछ जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।