– सर्वोच्च करदाताओं और समाजसेवियों को मिला “भामाशाह सम्मान”, बोले सीएम – ईमानदार व्यापारियों को मिलेगा हर स्तर पर सम्मान
लखनऊ। दानवीर भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में आयोजित भव्य “भामाशाह सम्मान समारोह” में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शीर्ष करदाताओं और समाज सेवा में अग्रणी 51 व्यापारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य कर विभाग एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के सहयोग से किया गया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा,
> “दानवीर भामाशाह भारतीय इतिहास की ऐसी प्रेरणास्रोत विभूति हैं जिन्होंने न केवल महाराणा प्रताप को आर्थिक सहयोग दिया, बल्कि व्यापार को राष्ट्रसेवा से जोड़ा। आज प्रदेश के ईमानदार व्यापारी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। सरकार उन्हें हर मंच पर सम्मानित करेगी
कार्यक्रम में प्रदेश भर से लगभग 600 व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सीएम योगी ने कहा कि “अब व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें आगे आकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभानी चाहिए।”
डिजिटल टैक्स व्यवस्था की सरलता और पारदर्शिता पर चर्चा की गई।