फर्रुखाबाद। जिले में संचालित व प्रस्तावित पेट्रोल पंपों की व्यवस्थाओं को लेकर आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंपों पर जनता के लिए स्वच्छता, पेयजल, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पेट्रोल पंपों पर अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, पेट्रोल पंप स्वामियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
जनपद में स्थित समस्त पेट्रोल पंपों पर संचालनरत शौचालयों को साफ-सुथरा एवं मरम्मत योग्य स्थिति में रखा जाए। साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पुरुष और महिला उपयोगकर्ताओं के लिए अलग-अलग स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था की जाए। दिव्यांगजनों के लिए रैम्प तथा उपयोग योग्य शौचालय का निर्माण किया जाए।
प्रत्येक पंप पर बैठने की उचित व्यवस्था, रनिंग वाटर सुविधा तथा साफ-सुथरा वातावरण उपलब्ध हो।
शौचालयों की समय-समय पर सफाई हो, इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती की जाए। शिकायतों के समाधान हेतु डिस्प्ले बोर्ड पर कर्मचारी का नाम व मोबाइल नंबर प्रदर्शित किया जाए।
सभी पेट्रोल पंप मालिक शौचालयों के नियमित अनुरक्षण (Maintenance) और नवनीकरण (Renovation) की जिम्मेदारी निभाएं।
प्रत्येक पेट्रोल पंप पर मुफ्त हवा, शुद्ध पेयजल, टेलीफोन तथा प्राथमिक चिकित्सा की नवीनतम व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
जिन पंपों पर अभी तक अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) नहीं है, वे संबंधित अधिकारियों से सात दिवस के अंदर यह प्रमाण-पत्र प्राप्त कर जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करे।
सभी स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त बिंदुओं का अनुपालन 15 दिनों के भीतर किया जाए। किसी भी निरीक्षण या भ्रमण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी फर्रुखाबाद द्वारा जारी किए गए हैं। इस कार्यवाही का उद्देश्य जनसुविधाओं को बेहतर बनाना और पेट्रोल पंपों को सार्वजनिक हित में अधिक उत्तरदायी बनाना है।