- अराजक तत्वों का जमावड़ा, बिना जांच के हो रहा प्रवेश; श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर उठे सवाल
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। जनपद के प्रसिद्ध नीम करौरी मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था नदारद नजर आ रही है। मंदिर के पास अराजक तत्वों का जमावड़ा देखा जा रहा है और वहां आने-जाने वालों की कोई जांच नहीं की जा रही है।
हर दिन हजारों श्रद्धालु अपने बच्चों और परिवार सहित दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं, मगर परिसर में न पुलिस की तैनाती दिखती है और न ही किसी प्रकार की जांच प्रणाली। इससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर के पास बाड़ा (चबूतरा/बैठक स्थल) पर कुछ अराजक तत्व अक्सर देर शाम तक जुटे रहते हैं, जिससे महिलाओं व बच्चों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। कई बार इन लोगों द्वारा शोर-शराबा, अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जाता है, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसा पावन स्थल जहां आस्था और विश्वास से लोग दूर-दराज से आते हैं, वहां पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होना नितांत आवश्यक है।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन और जिला अधिकारी को जल्द से जल्द इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए और मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा जांच प्रणाली, महिला पुलिसकर्मी और निगरानी टीम तैनात की जानी चाहिए।
यदि सुरक्षा के लिहाज से लापरवाही जारी रही तो कोई अस्वास्थ्यकर या असामाजिक घटना होने का खतरा बना रहेगा, जिसकी ज़िम्मेदारी सीधे तौर पर प्रशासन पर आएगी।


