- ई-रिक्शा की टक्कर से हुई दुर्घटना, पुलिस ने की आवश्यक कार्रवाई
फर्रुखाबाद। थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव जानिया निवासी एक कोल्ड स्टोर कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब वह बाइक से दावत में जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जानिया गांव निवासी राहुल (पुत्र राकेश) सावित्री कोल्ड स्टोर में कार्यरत था। बुधवार शाम वह ड्यूटी से लौटकर घर आया और अपने बेटे रूद्र के साथ बाइक से करनपुर स्थित एक दावत में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में अचानक एक ई-रिक्शा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र रूद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची जहानगंज पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की और घायल रूद्र को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
राहुल की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


