16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

समाधान दिवस में जमीनी विवादों की भरमार, टीम गठित कर निस्तारण के निर्देश

Must read

– एसडीएम गजराज सिंह व थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने सुनीं आम जनता की समस्याएं

नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे न्यायिक उपजिलाधिकारी (एसडीएम) गजराज सिंह और थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने एक-एक कर लोगों की शिकायतें सुनीं।

इस दौरान ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवादों से जुड़ी हुई सामने आईं। अधिकारियों ने संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण के लिए अलग-अलग राजस्व और पुलिस टीमों का गठन किया।

एसडीएम गजराज सिंह ने कहा कि “न्याय मिलने में देरी न हो, इसके लिए मौके पर जाकर जांच की व्यवस्था की जा रही है।” वहीं थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने कहा कि “किसी भी शिकायतकर्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा, निस्तारण में पारदर्शिता बरती जाएगी।”

समाधान दिवस के अवसर पर कस्बा प्रभारी गिरीश कुमार, दरोगा हेमन्त कुमार, बबना चौकी इंचार्ज योगेश कुमार, हर्षित सिंह, लेखपाल नरेश कुमार, रजत श्रीवास्तव और तरुण सहित अन्य पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

समाधान दिवस के माध्यम से प्रशासन आम जनता की जमीनी समस्याओं का मौके पर समाधान करने की कोशिश कर रहा है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया तेज और सुलभ हो सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article