27.4 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

खेत में लटक रहे करंटयुक्त तार की चपेट में आने से महिला की मौत, गांव में मातम का माहौल

Must read

— जामों थाना क्षेत्र के जोरावरपुर गांव की घटना, लापरवाही पर ग्रामीणों का आक्रोश

अमेठी। जनपद के जामों थाना क्षेत्र स्थित जोरावरपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में खेत में काम कर रही महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया, वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर जमकर नाराज़गी जताई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सुबह खेत में गई थी और जैसे ही उसने सिंचाई के पास मौजूद झुके हुए विद्युत तार को छुआ, अचानक उसे तेज करंट लगा और वह वहीं गिर पड़ी। आस-पास के खेतों में मौजूद लोगों ने तत्काल दौड़कर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
मृतका की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है।
महिला खेत में अपने परिवार की फसल की देखरेख कर रही थी।
उसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में कई स्थानों पर बिजली के तार काफी नीचे झूल रहे हैं, जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते तारों को ठीक कर दिया गया होता तो यह हादसा टाला जा सकता था।

घटना की सूचना पर जामों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

वहीं बिजली विभाग को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है और पूरे क्षेत्र में विद्युत लाइन की सुरक्षा जांच शुरू की जा रही है।

जोरावरपुर गांव में हुई यह घटना सिस्टम की सुस्ती और लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है। खेतों के पास झूलते तार ग्रामीणों की जान के लिए खतरा बन चुके हैं। प्रशासन को जल्द ही इस ओर ध्यान देना होगा ताकि भविष्य में ऐसी मर्मांतक घटनाएं दोबारा न हों।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article