फर्रुखाबाद (शमशाबाद): शमशाबाद थाना (Shamshabad Police Station) क्षेत्र के ग्राम नगला नान में एक मामूली साइकिल टक्कर (bicycle collision) ने उस वक्त हिंसक मोड़ ले लिया जब महिला द्वारा विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। घटना में चार लोग घायल (injured) हो गए। पीड़ित पक्ष ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ थाना शमशाबाद में तहरीर दी है।
टक्कर के विरोध पर भड़के आरोपी, परिवार पर हमला
घटना 26 जून की बताई जा रही है। पीड़िता अरुणा देवी पत्नी जीत कुमार किसी आवश्यक कार्य से जा रही थीं, तभी रास्ते में सुमित कुमार पुत्र शिव रतन की साइकिल से उन्हें टक्कर लग गई। जब अरुणा देवी ने विरोध करते हुए टोका कि “देख कर नहीं चलाते क्या?”, तो यह बात सुमित और उसके परिवार को नागवार गुज़री। थोड़ी ही देर में सुमित के परिजन मौके पर पहुँच गए और उन्होंने पीड़िता को गालियाँ देते हुए उसके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
चार लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
इस हमले में जीत कुमार, रमेश चंद्र, मोहित और रीना देवी घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता अरुणा देवी ने बताया कि हमलावरों ने जानबूझकर पूरे परिवार को निशाना बनाया और गंभीर चोटें पहुंचाईं। चार नामजद आरोपी, पुलिस को सौंपी तहरीर घटना के संबंध में जिन लोगों को नामजद किया गया है, वे हैं: सुमित कुमार पुत्र शिव रतन, राजेंद्र पुत्र राम रतन, अरविंद पुत्र भीमसेन, अर्जुन पुत्र अज्ञात पीड़िता द्वारा दर्ज तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शमशाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि “जांच के बाद आवश्यक साक्ष्य के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”