– जातीय वैमनस्य फैलाने का आरोप, जांच उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह को सौंपी गई
फर्रुखाबाद/अमृतपुर: सोशल मीडिया (social media) पर एक विवादित पोस्ट डालने के मामले में अमृतपुर पुलिस (Amritpur police) ने आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह मामला जिले के अमृतपुर थाना (Amritpur police station) क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है, जिसमें आरोपी पर जातीय सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, जनपद जालौन के चुर्खी निवासी कल्लू सिंह ने थाना अमृतपुर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शीटू यादव पुत्र ध्यान पाल सिंह निवासी ग्राम गुजरपुर पमारान (जालौन) ने सोशल मीडिया पर इटावा प्रकरण को लेकर एक आपत्तिजनक और विवादित पोस्ट साझा की थी। इस पोस्ट से समाज के जातीय वर्गों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और संप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका पैदा हो गई।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शीटू यादव के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह को सौंपी गई है, जो अब तथ्यों की जांच कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भड़काऊ और आपत्तिजनक कंटेंट पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई है।