– राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेकानंद आचार्य ने दिलाई हिंदू रक्षा की शपथ, कहा- हिंदुत्व ही राष्ट्र की आत्मा
फर्रुखाबाद। अंतरराष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच की एक विशेष बैठक का आयोजन नगर में किया गया, जिसमें संगठन की आगामी गतिविधियों और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संगठन को और अधिक सक्रिय व प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेकानंद आचार्य ने कहा कि “हिंदुत्व राष्ट्र की आत्मा है और इसकी रक्षा हर सनातनी का कर्तव्य है।” उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को हिंदुओं की रक्षा की शपथ दिलाई और आने वाले समय में संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने की बात कही।
बैठक की संयोजक रेखा सोमवंशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर संगठन को मुखर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि “भाजपा सरकार होने के बावजूद हिंदू पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”
बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने एक सुर में हिंदू समाज के प्रति हो रहे अन्याय पर आक्रोश व्यक्त किया और आगामी कार्ययोजना में जनजागरण अभियान, धर्म रक्षा रथ यात्रा तथा युवा सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों को गति देने पर सहमति जताई।
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विपिन अवस्थी, राष्ट्रीय सचिव बबीता पाठक, जिला महामंत्री अभिषेक मिश्रा, जिला प्रवक्ता डॉ. मनोज चतुर्वेदी, जिला प्रभारी अतुल अग्निहोत्री, नगर अध्यक्ष वंदनपाल, सभासद अनिल तिवारी और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुमन राजपूत आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य संगठन की आगामी रणनीति तय करना, जनसंपर्क बढ़ाना और हिंदू समाज में सुरक्षा व आत्मसम्मान की भावना को प्रबल करना रहा।