श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का भव्य शुभारंभ, आज निकलेगी रथयात्रा
फर्रुखाबाद: श्री राधा माधव मंदिर, घमंडी कूचा में आयोजित श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव (Shri Jagannath Rath Yatra Festival) के प्रथम दिवस पर आयोजित भजन संध्या में भक्तों ने भक्ति की रसधारा में डुबकी लगाई। नेत्रोत्सव दर्शन के साथ श्री राधारमण संकीर्तन रसवर्षा का आयोजन हुआ, जिसमें भजन “कृपा की न होती जो आदत तुम्हारी” जैसे भावपूर्ण गीतों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय कर दिया।
जैसे ही भगवान जगन्नाथ का विग्रह दर्शनों के लिए प्रस्तुत हुआ, मंदिर परिसर “जय जगन्नाथ स्वामी” के जयकारों से गूंज उठा। दर्शन हेतु उमड़ी भीड़ में श्रद्धालुओं की आंखें श्रद्धा से नम हो उठीं। परम पूज्य वैष्णव आचार्य डॉ. मनमोहन गोस्वामी के सान्निध्य में आयोजित भजन संध्या में वृंदावन गुरुधाम श्रृंगार वट से पधारे संकीर्तन आचार्य किशोरी दास, श्यामसुंदर शुक्ल, मनीष पांडेय, कु. बृज रज शुक्ल, मास्टर किंजल्क शुक्ल ने अपने मधुर स्वर से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भजनों की संगीतात्मक प्रस्तुति में पं. आकाश तिवारी (ऑर्गन), प्रदीप कुमार (ढोलक), रामप्रकाश वर्मा (ऑक्टोपैड) ने संगत की। प्रमुख भजन: राधे अलबेली सरकार करुणामयी कृपा कीजिए तेरी शरण में आकर मैं धन्य हो गया मेरे बांके बिहारी काली कमली वाला मेरा यार है नाम मेरी राधा रानी का कार्यक्रम में चिन्मय गोस्वामी के संचालन में भक्ति वैभव स्मृति सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ, जिसमें पूर्व दिवंगत श्रद्धेय जनों को याद किया गया।